देवघर, अगस्त 13 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार रात विस्फोट की घटना के बाद पुलिस ने तीन नाबालिगों से सघन पूछताछ करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाबत पुलिस ने तीनों छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद सभी छात्रों को अभिभावकों के हवाले कर दिया। पुलिस ने सभी अभिभावकों के मोबाइल नंबर लिए हैं। अभिभावकों को कहा है कि जांच के दौरान या आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को लेकर थाना में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। उधर पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई आवेदन थाना में नहीं दी गयी है। पुलिस ने मामले को गंभीर बता स्कूल प्रशासन से कई बार आवेदन देने कहा, लेकिन विद्यालय की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि यदि स्कूल प्रशासन द्वारा आवेदन दिय...