देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मंगलवार को दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने दोनों को फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर पाई और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। 23 वर्षीय सुमन कुमार, थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज गांव निवासी है, जबकि 35 वर्षीय अनमोल कुमार बलसरा का है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों ने यह कदम पारिवारिक कलह के कारण उठाया। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारण जानने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...