देवघर, जुलाई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पैसारदह गांव में शुक्रवार को ज़मीन विवाद ने भयावह रूप धारण कर लिया। खेत जोतने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें तलवार, फरसा और बोझली जैसे धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए देवघर के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी बीरेंद्र उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित पक्ष द्वारा थाना में 14 लोगों के विरूद्ध आवेदन दिया गया है। क्या है मामला :- मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी एक पक्ष के पीड़ित सीताराम यादव ने रिखिया थाना में दिए आव...