देवघर, जून 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर-दुमका रेल लाइन के चक मिश्र बांध के पास शुक्रवार देर रात एक अज्ञात वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरपीएफ जवान विजय कुमार ने बताया कि वृद्ध की मौत देर रात गुजरने वाली मयूर एक्सप्रेस ट्रेन से कटने के कारण हुई है। वृद्ध किस परिस्थिति में ट्रैक पर पहुंचे, इसका अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। आरपीएफ द्वारा घटना की सूचना रिखिया थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी बिरेंन्द्र उरांव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मृतक वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है। रिखिया थाना पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है...