देवघर, फरवरी 8 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र के चीरोडीह गांव में सोमवार को एक घर में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक से पूछताछ शुरू कर रही है। घटना के अनुसार, चोरों ने घर में घुसकर नकदी समेत लाखों रुपए की सामान चुरा लिया और फरार हो गए। घर के मालिक को सुबह जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी अभी नहीं दे रही है। बताया कि मामले का उद्भेन होने के बाद मामले की जानकारी दिया जाएगा। फिलहाल उससे मामले के बारे में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...