देवघर, जुलाई 13 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना के पेसारदह गांव में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विवाद उस समय उत्पन्न हुआ जब खेत जोतने को लेकर एक पक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज निजी और सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। पहले पक्ष की ओर से पेसारदह गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के 24 नामजद अभियुक्तों और 35 अज्ञात के विरुद्ध रिखिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजद अभियुक्तों में मेघलाल यादव, खुबलाल यादव, मनोज यादव, चंद्रशेखर यादव, राजेंद्र यादव, वासुदेव यादव, जनार्दन यादव, युगल यादव, दीप नारायण यादव, मैनेजर यादव, अशोक यादव, कर...