देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। रिखिया थाना अंतर्गत कालीबाड़ी गांव के समीप झाड़ी में सोमवार सुबह एक ठेला चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के चिरोडीह गांव निवासी 48 वर्षीय भीम बावरी के रूप में की गई है। शव की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। परिजनों ने घटनास्थल पहुंच शव की पहचान की। घटना की सूचना मिलते ही रिखिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी तरह के गहरे चोट के निशान या खून का स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है। हालांकि मृतक की पत्नी हेमा देवी ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को बताया कि उसके पति ठेला चलाकर और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। रविवार सुबह भीम बावरी रोज की तरह काम पर निकला था। दोपहर मे...