देवघर, जून 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना के बैद्यनाथपुर चौक पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद जांच तेज कर दी गई है। आर्म्स के साथ गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। उस आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मामले को सुलझाने में तेजी से जुट गई है। बदमाशों के पास से जब्त मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाने के लिए संबंधित तकनीकी विभाग को भेजा गया है। बताते चलें कि पांच दिन पहले रिखिया थाना क्षेत्र बैद्यनाथपुर चौक पर वाहन जांच अभियान के दौरान पहले एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। यातायात पुलिस के सामने कुछ मिनटों तक हंगामा किया। उसके बाद एक नई चमचमाती स्कॉर्पियो सवार कई बदमाश पहुंचे। सरेआम कई राउंड फायरिंग की गई। उसके बाद चार बदमाश उसी गाड़ी पर सवार होकर वहां से भागने लग...