देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना पुलिस को मंगलवार देर शाम गश्ती के दौरान सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड़कर मैजिक मोमेंट्स ब्रांड की 60 बोतल विदेशी शराब जब्त की है। वहीं तस्करी में प्रयुक्त काले रंग की हीरो एचिवर बाइक नंबर- बीआर-10-टी-7115 भी जब्त कर ली है। सूचना के अनुसार मंगलवार रात लगभग 8:30 बजे रिखिया थाना के एएसआई धीरेंद्र कुमार मिश्रा को गश्ती के दौरान जानकारी मिली कि रिखिया बाजार की ओर से एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर अवैध शराब की खेप रिखिया हटिया की ओर भेजी जा रही है। सूचना के बाद वरीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए टीम के साथ रिखिया बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। टीम में सरकारी चालक गृहरक्षक श्रवण यादव, हवालदार बुधन सिंह हेंब्रम तथा आरक्षी रुपन महतो...