देवघर, जुलाई 22 -- देवघर, प्रतिनिधि छिनतई की कोशिश के दौरान गोली लगने से घायल ललन झा उर्फ प्रिंस के घर से पुलिस ने अवैध विदेशी पिस्टल बरामदगी के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नगर व रिखिया थाना की संयुक्त गश्ती टीम द्वारा रविवार रात छापेमारी कर पिस्टल की बरामदगी की गई थी। जानकारी के अनुसार रिखिया थाना के एसआई दीपक मंडल प्राइवेट चालक मनोज यादव और जामताड़ा का सशस्त्र बल जवान गौतम मंडल व रंगनाथ भारती के साथ गश्त कर रहे थे। रात्रि करीब 2:10 बजे रिखिया हाट के पास थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव से सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के शीतल मल्लिक रोड में अपराधी द्वारा टेम्पो सवार यात्रियों को पिस्टल दिखाकर लूटने की कोशिश की गई, लेकिन उसी दौरान गलती से खुद ही गोली लग जाने से घायल हो गया। घायल की पहचान ललन झा उर्फ प्रिंस, पिता सुभाष झा, निवासी शिवराज कॉलो...