देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर गांव में शनिवार शाम ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक को गांव के पास झाड़ी में छिपा देख शक होने पर चोर बता बड़ी संख्या में लोग लाठी, तलवार व धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए। भीड़ अपनी ओर आता देख युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसी क्रम में कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों की ओर से की गयी मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी पुलिसबलों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को ग्रामीणों से मुक्त करा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की प्राथमिक जांच में यह...