देवघर, जून 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना की पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहनपुर थाना पुलिस की सहायता से पिस्टल के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रिखिया थाना क्षेत्र में की गई, जिसमें सभी आरोपी संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े गए। गिरफ्तारी के बाद पांचों युवकों को थाना लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी आरोपियों की तस्वीरें हाल ही में शहर में हुए गोलीकांड के घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिलान की जा रही हैं। यह गोलीकांड तीन दिन पहले घटित हुआ था, जिसकी जांच अब तक जारी है। पुलिस को संदेह है कि इन युवकों का उस घटना से प्रत्यक्ष या परोक्ष संबंध हो सकता है। गिरफ्तार सभी आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं, जिनमें नगर थाना, म...