देवघर, अगस्त 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। योगाश्रम रिखिया के पास सड़क हुए दुर्घटना में झारखंड पुलिस में कार्यरत एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी अनिल कुमार, की पत्नी निशा देवी ने थाना में आवेदन देकर वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना 3 अगस्त 2025 दोपहर करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। वह अपनी बेटी से मिलने नवोदय विद्यालय रिखिया जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही एक कार (पंजीयन संख्या जेएच- 09-बीजे 0981) ने उनकी मोटरसाइकिल (जेएच- 21-ई - 2011) को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निशा देवी झाड़ियों में जा गिरीं और अनिल कुमार के दाहिने पैर, जांघ, छाती एवं माथे में गंभीर चोटें आईं, साथ ही कमर की हड्डी टूट गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार को पकड़ने की कोशिश की, पर श्रावणी मेला की भी...