देवघर, अगस्त 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना के न्यू कॉलनी निवासी 25 वर्षीय नितिश भारद्वाज ने रिखिया थाना में आवेदन देकर तीन नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें जान मारने के नियत से गोली चलाने व रंगदारी के रुप में रुपए मांगने तथा छिनतई करने का आरोप लगाया है। घटना 15 अगस्त रात के लगभग 09.30 बजे से 10.00 बजे के बीत बताई जा रही है। बताया कि पीड़ित मुन्ना सिंह पिता मनोज सिंह वियर बार के पीछे बंधा जो रिखिया थाना अंतर्गत गये थे । मुन्ना सिंह को साथ लेकर दोनों मोटर साईकिल से निमंत्रण खाने मुन्ना सिंह का पिता का मामा घर मोहनुपुर थाना के मेदनीडीह जा रहे थे। जैसे ही दोनों रिखिया थाना के बंधा स्थित बियर बार के पीछे काली मंदिर के पास पहुंचे तो सामने से एक मोटर साईकिल बुलेट व स्कुटी पर सवार धरमेंद्र यादव,पुष्पक सिंह, गंगा याद...