देवघर, सितम्बर 29 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा मोहल्ले में अधेड़ व्यक्ति पर जानलेवा हमला और गोली मारने की घटना के बाद थाना प्रभारी ने घायल की पत्नी का बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक किसी भी नामजद या अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इससे न सिर्फ पीड़ित परिवार बल्कि स्थानीय लोग भी पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति मनु राय जो बुधवार सुबह अज्ञात और नामजद हमलावरों ने मनु राय को निशाना बनाते हुए उस पर गोली चला दी थी। गोलीबारी की यह घटना सुबह के समय हुई, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई थी। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया था । जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार ...