देवघर, सितम्बर 8 -- जिले के रिखिया थाना अंतर्गत गौरा गांव में एक बंद घर में हुए चोरी की वारदात मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता मनोज कुमार मंडल उम्र 46 वर्ष, पिता स्वर्गीय बदीनाथ मंडल एवं वर्तमान निवासी जोगिया, थाना मोहनपुर ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। शिकायत कर्ता के अनुसार, उनका पुश्तैनी मकान गौरा गांव में स्थित है, जो दाग संख्या 257 पर बना हुआ है। मकान में ईंट की दीवार, कर्कट की छावनी और लोहे के दरवाजे-खिड़की सहित तीन कमरे हैं। वह इस मकान में कभी-कभार ही रहते हैं, और अधिकतर समय घर पर ताला बंद रहता है। 2 सितंबर को उन्हें गांव से सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही वे तुरंत गांव पहुंचे तो देखा कि मकान का कर्कट, लोहे का दो गेट और खिड़कियां चोरी हो चुकी...