कोटद्वार, नवम्बर 16 -- रिखणीखाल ब्लाक के विभिन्न गांवों के बेरोजगारों ने रिखणीखाल तहसील में नियमित तहसीलदार की नियुक्ति के साथ ही उपजिलाधिकारी से भी सप्ताह में दो दिन तहसील उपस्थित रहने की मांग की है। कहा कि इससे उनके प्रमाण पत्र आसानी से बन जायेंगे। इस संबध में रिखणीखाल ब्लाक के कांडा, तैड़िया, गाडियों निवासियों सहित राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने रविवार को ग्राम पंचायत काण्डा की प्रधान बिनीता ध्यानी के समक्ष अपनी पीड़ा रखी। कहा कि उन्हें जन्म प्रमाण पत्र,स्थाई व अन्य प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश के लिए लैंसडौन एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिसमें उनका धन और समय दोनों बर्बाद होते हैं। जिस पर प्रधान विनीता ध्यानी ने समस्या को दूरभाष के माध्यम से एडीएम पौड़ी के समक्ष उठाया। जिस पर एडीएम ने इस संबध में उन्हें आश्वस्...