कोटद्वार, जून 25 -- कोटद्वार नगर निगम के वनों से लगे क्षेत्रों के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी हाथी का आतंक लगातार बढ़ रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मंगलवार को रिखणीखाल ब्लाक के अन्तर्गत राजा जी पार्क क्षेत्र से जुड़े ग्राम पंचायत काण्डा नाला के ग्राम बुडोलाखोला में दर्शन सिंह रावत की धान की पौध तथा केले का बगीचा तहस नहस कर दिया। ग्रामीण दर्शन सिंह रावत ने बताया कि इसके बाद हाथी ने ढौंर बैडवाड़ी गांव में मनोज रावत के बगीचे में जाकर तबाही मचाते हुए फलदार व घास वाले पत्तीदार पौधों को तोड़ दिया। फिर वहां से आगे जाकर ग्राम खेड़ा में केशर सिंह नेगी के आम तथा घास के पेड़ तोड़ डाले। इस पर ग्रामीणों ने निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता ध्यानी को हाथी के आतंक की सूचना दी। उन्होंने दूरभाष पर निदेशक कॉर्बेट नेशनल पार्क व डीएफओ क...