भागलपुर, मार्च 4 -- नतिनी के साथ जा रही थी विद्या शर्मा, दामाद ने केस दर्ज कराया कोतवाली थाना क्षेत्र में चुनिहारी टोला के पास घटित हुई घटना भागलपुर, वरीय संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला में रिक्शे पर नतिनी के साथ जा रही बुजुर्ग महिला के गले से बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो गए। घटना रविवार शाम की है। घटना की पीड़िता विद्या शर्मा के दामाद बालमुकुंद झुनझुनवाला ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिखे हैं। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। चेन छीनने के बाद दूसरे साथी के साथ बाइक पर बैठ भाग निकला केस दर्ज कराने वाले बालमुकुंद ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी को साथ लेकर सास रिक्शे से चुनिहारी टोला स्थित अपने घर जा रही थी। मंदिर के पास गली की ...