नैनीताल, अप्रैल 13 -- नैनीताल। शहर में रविवार को कानपुर और देहरादून से आए कुछ पर्यटक रिक्शा में बैठने को लेकर भिड़ गए। लोगों और रिक्शा चालकों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को मल्लीताल कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू की। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...