उन्नाव, मई 20 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के ददलहा गांव के पास सोमवार दोपहर बाइक सवार को बचाने में रिक्शा पलटने से दो सगी बहन सहित चार लोग जख्मी हो गए। अचलगंज थाना क्षेत्र के रामसिंहखेड़ा गांव निवासी आकाश अपनी पत्नी रामदेवी के साथ माखी थाना क्षेत्र के भदनी गांव निमंत्रण में शामिल होने आए थे। यहां उन्हें फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के पाल्हेपुर गांव निवासी साढ़ू सुनील व साली सुनीता मिल गए। उन्हीं के साथ वह ई-रिक्शा में बैठकर सोमवार को एक अन्य रिश्तेदार के पालहेपुर गांव जा रहे थे। कोतवाली के जमालनगर दबौली मार्ग स्थित ददलहा गांव के समीप बाइक को बचाने के प्रयास में ई रिक्शा पलट गया। हादसे में रिक्शा के नीचे दबकर आकाश, उसकी पत्नी रामादेवी, साढू सुनील व साली सुनीता घायल हो गए। चारों घायल को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद...