बहराइच, जुलाई 13 -- बाबागंज, संवाददाता । रुपईडीहा इलाके के लखैहिया गांव में रिक्शा निकालने को लेकर शनिवार रात हुए विवाद में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को चरदा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रुपईडीहा थाने के लखहिया गांव में शनिवार दोपहर बाद रामपत पुत्र राधेश्याम, ननकू पुत्र भली, चंद्रिका पुत्र राधेश्याम, मिथिलेश पुत्र राधेश्याम, माधुरी पत्नी बांकेलाल, जीते उर्फ राजितराम पुत्र रामचंद्र के बीच में रिक्शा निकालने को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते आपस में जमकर मारपीट में ननकू पुत्र भलई, माधुरी पत्नी बांके लाल, जीते व राजित राम तीन लोग घायल हो गए। घायलों को चरदा सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने गहरी चोट होने के कारण माधुरी व जीते को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। जहां पर माधुरी की हालत गंभीर ब...