बिजनौर, मई 21 -- शेरकोट। रिक्शा ठेली व बाइक की हुई भिड़ंत में ढाई माह के बालक की मौत हो गई। जबकि उसकी मां गम्भीररूप से घायल हो गई। गांव इनायतपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र परम सिंह बुधवार को अपनी पत्नी सरिता के साथ अपने ढाई माह के पुत्र की दवा दिलाने बाइक से धामपुर जा रहा था। जब वह थाने से पहले बाईपास के निकट पंहुचा तो बाईपास से अचानक आई एक रिक्शा ठेली की बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक सड़क पर गिर पड़ी। जिससे सरिता व उसका पुत्र गम्भीररूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए धामपुर भेजा। जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि सरिता की गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। आरोपी रिक्शा ठेला चालक गांव मनोहरवाली निवासी साबिर पुराने कपड़े बेचने हरेवली जा रहा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में...