प्रयागराज, फरवरी 23 -- महाकुम्भ संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व के पहले शनिवार को भारी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान को पहुंचे। बेला कछार पार्किंग स्थल से साधन उपलब्ध नहीं होने से स्नानार्थियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। थके हारे श्रद्धालुओं ने ट्रॉली और बाइक सवारों का सहारा लिया। शनिवार को शहर के चौराहों पर बाइक सवार और ट्रॉली चालक सुबह से ही झुंड में दिखाई दिए। वह संगम आ जा रहे स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं को बाइक से ढो रहे थे। सड़क पर वैकल्पिक साधन उपलब्ध न होने से ट्राली चालकों में भी सवारियां ढोने की होड़ मची थी। बालसन चौराहे से चुंगी तक एक-एक सवारी का सौ रुपये लिया जा रहा था। बातचीत में गऊ घाट के ट्रॉली चालक राजकुमार ने बताया कि वह 20 से 25 साल से माल ढोने का काम कर रहे थे। इस बार कुम्भ में भीड़ देखी तो सवारी ढोने निकल पड़े...