प्रयागराज, सितम्बर 21 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के देवरख की एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। छेड़खानी का आरोप छात्रा को स्कूल छोड़ने वाले रिक्शा चालक पर है। छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी पर विहिप के पदाधिकारी कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचे और धाराएं बढ़ाने की मांग की। मूलतः सतेशगढ़, चुनार मीरजापुर का रहने वाला एक आदिवासी परिवार नैनी के देवरख में पिछले नौ साल से रह रहा है। परिवार के मुखिया का आरोप है कि उसकी तेरह वर्षीय बेटी काजीपुर स्थित एक विद्यालय में पढ़ती है। उसे मलहरा रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाला सलमान उर्फ गुड्डू ई-रिक्शा से स्कूल ले जाता और ले आता था। पिछले कई दिनों से वह छात्रा के परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर उसके...