मुरादाबाद, जनवरी 30 -- बिलारी में ई -रिक्शा चालक की हत्या में दंपति को उम्रकैद की सजा मिली है। अदालत ने दोषियों पर 40-40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। चार साल पहले हुई वारदात में गुरुवार को एडीजे-14 छाया शर्मा की कोर्ट ने फैसला सुनाया। घटना 21 सितंबर,2021 की है। बिलारी के तेवरखास निवासिनी मिट्टू ने पति सूरज की गुमशुदगी दर्ज कराई। एक दिन पहले वह रिक्शा लेकर गया, पर वापस नहीं लौटा। 21 सितंबर की देर शाम सूरज का शव बिलारी के पास मिला। उसके शरीर पर चाकुओं के निशान थे। पुलिस ने केस में सर्विलांस की मदद से रामपुर के शाहाबाद निवाासी प्रदीप व पत्नी रोशनी को पकड़ा। 19 सितम्बर को सुरेश ने रिक्शा बुक किया, और पाल फार्म के पास जाकर रिक्शा व मोबाइल को लूट लिया। केस की सुनवाई एडीजे-छाया शर्मा की अदालत में हुई। एडीजीसी सुरेश सिंह ने बताया कि मामले की ...