हरिद्वार, सितम्बर 21 -- रानीपुर क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की वजह से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में छात्रा के सिर और पैर पर गहरी चोट के चलते टांके लगे हैं। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेहरू कॉलोनी निवासी वंशिका पुत्री धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पांच सितंबर की दोपहर करीब ढाई बजे वह एक इंस्टीट्यूट से ई-रिक्शा से घर लौट रही थी। जब रिक्शा शिवालिक नगर स्थित सीआईएसएफ शनि मंदिर के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। वंशिका ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...