उन्नाव, दिसम्बर 5 -- नवई। माखी थाना क्षेत्र के धौकलखेड़ा गांव के रहने वाले नीरज कुमार पुत्र कल्लू ने अजगैन कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि तीन दिसंबर की रात को 34 वर्षीय छोटा भाई पंकज कुमार अपना ई रिक्शा लेकर भौली से अपने घर जा रहा था। रास्ते में नेवाजखेड़ा नरायनपुर शराब ठेके के सामने अज्ञात वाहन ने पीछे से ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया था। जिससे ई रिक्शा सड़क पर पलट गया। हादसे में ई रिक्शा चला रहा पंकज घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। युवक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन सहित चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...