शाहजहांपुर, जून 9 -- ददरौल। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव में रविवार को रिक्शा खड़ा करने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हरदोई जनपद के लोकपुरवा मझिला निवासी इकबाल ने बताया कि उसने मिश्रीपुर गांव में एक प्लाट खरीदा है, जिसे बनवाने वह परिवार सहित आया था। इकबाल का आरोप है कि प्लाट के सामने गांव का तकदीर पुत्र नईम रिक्शा खड़ा कर रहा था। मना करने पर तकदीर, शकील, नसीम व नईम तलवार और लाठी-डंडे लेकर आ गए और परिवार पर हमला बोल दिया। मारपीट में इकबाल, वासिद, सलमान, हसीना पत्नी वासिद, साकिर और आसमा पत्नी साकिर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वासिद की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मा...