अमरोहा, जून 21 -- एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने एसपी अमित कुमार आनंद के साथ गुरुवार रात डब्ल्यूटीएम कालेज में बनाए रिक्रूट प्रशिक्षण सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिक्रूटों की आवासीय व्यवस्था, शौचालय, स्नानागार, पेयजल, बिजली, पंखा, कूलर आदि सुविधाओं की स्थिति देखी। रिक्रूट आरक्षियों से बात कर मेहनत और ईमानदारी के साथ अपना काम करने को कहा। कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर रिक्रूट पुलिस अधिकारियों को बताएं। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। एडीजी ने पुलिस लाइन के मॉडल को देखने के बाद स्थलीय निरीक्षण भी किया। कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में गुणवत्ता के मानकों की अनदेखी न करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिटी शक्ति सिंह, सीओ साइबर अंजलि कट...