प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 31 -- पुलिस विभाग की ओर से पुलिस लाइन से रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी वृजनंदन राय, सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा, पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे 500 से अधिक रिक्रूट सिपाही दौड़ते हुए वापस लौटे। बाद में पुलिस लाइन गेट पर भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के साथ ही डीएम शिवसहा अवस्थी ने भी सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पुलिस कर्मी वर्दी पहनकर फिर पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्द पर एकत्रित हुए। वहां माल्यार्पण करने के बाद सभी को राष्ट की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई। एमडीपीजी कॉलेज में सरदार पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी दीपक भूकर ने मां सरस्व...