मेरठ, जून 28 -- पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट कांस्टेबल की प्रशिक्षण व्यवस्थाओं को परखने के लिए एसएसपी शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट कांस्टेबल से बातचीत करते हुए उनके अनुभव और सुझावों को साझा किया। अनुशासन का संदेश देते हुए ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ईमानदारी से ड्यूटी निभाने की सलाह दी। शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम की प्रभावशीलता और ट्रेनर्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। परेड ग्राउंड, बैरक और मैस का निरीक्षण किया। उन्होंने रिक्रूट कांस्टेबल को पुलिस लाइन में मिल रही सुविधाओं को लेकर जानकारी जुटाई। उनके अनुभव के बारे में जानकारी जुटाई। सुधार के लिए रिक्रूट्स से सुझाव मांगे। अनुशासन, दक्षता और समर्पण के साथ ट्रेनिंग पूरी कर...