जौनपुर, जून 20 -- जौनपुर,संवाददाता। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने गुरुवार को पुलिस लाइन में पहुंच रिक्रूट आरक्षियों से मिलकर उनसे जानकारी ली। उनकी समस्याओं के बारे में बात करते हुए निस्तारण का निर्देश दिया। अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि किस तरह से अनुशासित रहते हुए पुलिस विभाग में नौकरी की जाती है। कहा कि अपने काम को इमानदारी से करें। अपर पुलिस महानिदेशक के पुलिस लाइन में पहुंचने पर पहले सलामी दी गयी। इसके बाद प्रशिक्षु आरक्षियों से अपर पुलिस महानिदेशक ने परिचय प्राप्त किया। पुलिस लाइन प्रागंण में स्थित जीटीसी परिसर, बैरेक, क्लासरुम, भोजनालय, बार्बर शॉप, स्नानागार, शौचालय, बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया, सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, रेफ्रिजरेशन सिस्टम, एयर कंडीशनिंग सिस्टम, किचन संबंधी विभिन्न स्व...