हाथरस, नवम्बर 28 -- हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस लाइन स्थित माधव प्रेक्षा गृह में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें रिक्रूट आरक्षियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का सुना और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटों को आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, आरटीसी मेजर, आरटीसी प्रशिक्षक आदि मौजूद रहे। यहां पर प्रशिक्षण के प्रमुख अंगों जैसे कानूनी ज्ञान, अपराध अनुसंधान, शारीरिक दक्षता, ड्रिल, शस्त्र संचालन, साइबर सुरक्षा, आपराधिक मनोविज्ञान, मानवाधिकार, आदि को गंभीरता से आत्मसात करने, प्रत्येक पुलिसकर्मी को अब तकनीकी रूप से भी सशक्त होने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...