पीलीभीत, जनवरी 2 -- पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की टीम ए एवं टीम बी के मध्य वॉलीबॉल मैच का आयोजन कराया। रोमांचक मुकाबले में टीम ए विजयी रही। विजेता टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए एसपी ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को टीम भावना, अनुशासन एवं शारीरिक दक्षता के महत्व से अवगत कराते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों से उनकी व्यक्तिगत एवं प्रशिक्षण से संबंधित समस्याओं के बारे में भी संवाद किया। साथ ही अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...