बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता पुलिस लाइन में एएसपी शिवराज ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को साइबर क्राइम, साइबर फारेसिंक व नये कानूनों में डिजिटल डेटा प्रेजेंटेशन के संबंध में प्रशिक्षित गया। साइबर फारेसिंक व तकनीकी तरीकों से आधुनिक पुलिसिंग की आवश्यकताओं पर विशेष जानकारी दी। रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में आपराधिक न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सरल और प्रभावी बनाने को अनेक महत्वपूर्ण बदलाव शामिल किए गए हैं। रिक्रूट आरक्षियों को बताया कि विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध व उनकी पहचान करना, सोशल मीडिया आधारित अपराधों के बारे में जानकारी, साइबर फॉरेंसिक के आधुनिक उपकरण व तकनीक उपायों व नए कानूनों के अंतर्गत डिजिटल साक्ष्यों के प्रेजेंटेशन के सही उपयोग का कौशल आवश्यक है। कानून ...