बांदा, जनवरी 23 -- बांदा। संवाददाता रिक्रूट आरक्षियों के पूर्ण लगन, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन के साथ अपने व्यावहारिक प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपादित करने पर गुरुवार रात पुलिस लाइन बांदा में बड़ा खाना का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधिकारियों ने रिक्रूट आरक्षियों को भोजन परोसा। पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस व एसपी पलाश बंसल सहित समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए रिक्रूट आरक्षियों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया। डीआईजी व एसपी नेआरक्षियों से संवाद करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी निष्ठा, समर्पण एवं अनुशासन के साथ कर्तव्य पालन करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में एएसपी शिवराज, मेविस टॉक व सहायक पुलिस अधीक्षक श्लोक गौतम सहित समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...