अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने रविवार को छेरत स्थित पुलिस लाइन में चल रही आरटीसी के रिक्रूट आरक्षियों को बेहतर पुलिसिंग के गुर बताए। साथ रही जनता के साथ मधुर व्यवहार, विभाग की जानकारी करने व विभाग के प्रति पूर्व में उत्पन्न हुई भ्रांतियां, गलत फहमियां, ड्यूटी के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही पुलिस सिपाही भर्ती की आरटीसी प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण कर प्रशिक्षणाधीन रिक्रूटों के बैरकों और मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। ▪️आरटीसी प्रभारी, आईटीआई और पीटीआई को आधुनिक पुलिसिंग के अनुरूप प्रशिक्षण देने, नवीन तकनीक, अद्यतन कानून व नियमों, विशेष अधिनियम व शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने के लिए बारीकी से प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी यातायात प्रवीन कुमार यादव, आरटीसी प्रभा...