संभल, जून 23 -- जिले में नवचयनित रिक्रूट आरक्षियों के प्रारम्भिक आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को एसपी कृष्ण कुमार की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम बहजोई स्थित ईश्वरदास टेक्निकल इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया। जहां 568 पुरुष रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, पुलिस लाइन बहजोई में 142 महिला रिक्रूट आरक्षियों के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के दौरान सावधानियों और अनुशासन के पालन को लेकर एसपी ने दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मैस, बैरक, स्नानघर, कक्षाओं आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए। प्रशिक्षण में शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ पुलिसिंग की बुनियादी जानकारी, कानून की समझ और तकनीकी दक्षता पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर एएसपी (उत्तरी) राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी लाइ...