बदायूं, मई 27 -- जिले में जल्द शुरू होने वाले रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में एसपी देहात केके सरोज ने पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरकों सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरकों की साफ-सफाई, कैंटीन, भोजनालय, चिकित्सालय, शौचालय एवं स्नानघर जैसी मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता को परखा। इसके अतिरिक्त रिक्रूट आरक्षियों के अध्ययन, प्रशिक्षण एवं शिक्षण कक्षों की स्थिति की भी जांच की। साथ ही निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर संतोष जताया, लेकिन कुछ बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले आरक्षियों को अनुशासन, स्वच्छता और बेहतर वातावरण...