बस्ती, मई 29 -- बस्ती। एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को रिक्रूट आरक्षियों के प्रारम्भिक प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन बस्ती में किए जा रहे इंतजामों का जायजा लिया। आरक्षी पुलिस भर्ती के बाद जनपद बस्ती में जॉइनिंग ट्रेनिंग सेंटर (जीटीसी) का प्रशिक्षण होना है। एएसपी ने ट्रेनिंग के लिए आने वाले रिक्रूट आरक्षियों के आवास, शौचालय, मेस/भोजनालय आदि को लेकर किए गए प्रबंध को जांचा। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी आरआई, इंस्पेक्टर संजय कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...