मऊ, सितम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के क्लास रुम समेत बैरक, भोजनालय, स्नानागार का गहनता के साथ निरीक्षण करके जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने इनडोर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी हासिल किया। पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी हासिल करने के उपरांत महत्वपूर्ण टिप्स दिए। पुलिस अधीक्षक ने वर्दी के टर्नआउट के बारे में बताते हुए उत्साहवर्द्धन किया। साथ ही साथ सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। आरटीसी ट्रेनिंग के लिए रिक्त्रूटों को प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखने और बेसिक जानकारी के पालन करने को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक ने बैरक, मेस और प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण किया। रिक्त्रूटों के लिए निर्धारित बैरक, भोजनालय, स्नानागार, पानी ...