अमरोहा, सितम्बर 22 -- अमरोहा। डिडौली क्षेत्र में एक शिक्षण संस्थान में संचालित आरटीसी कैम्पस में रविवार को रिक्रूट आरक्षियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिला अस्पताल से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने बीमारियों की जांच की तथा परामर्श दिया। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी जांचे जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, हीमोग्लोबिन, बीएमआई के साथ नेत्र परीक्षण एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए। साथ ही चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक श्रम व मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए आवश्यक आहार, व्यायाम एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के बारे में परामर्श भी दिया गया। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों की शारीरिक क्षमता एवं स्वास्थ्य स्तर की निगरानी कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना तथा उन्हें फिट एवं स्व...