देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी पद पर नियुक्त 501 महिला रिक्रूटों का 21 जुलाई से पुलिस लाइन में प्रशिक्षण शुरू होगा। महिला रिक्रूटों को बीएनएस की धाराओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही असलहा चलाने से लेकर कंप्यूटर चलाने तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर गतिविधि पर भी नजर होगी। बैरक से क्लासरूम तक जाने वाली सड़क को सीसी कैमरे से लैस किया गया है। मई माह में आरक्षी के पद पर नियुक्ति हुई है। 15 जून को गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इन्हें नियुक्ति पत्र मिला था। देवरिया जिले के लिए इसमें से 914 रिक्रूट आवंटित किए गए हैं। जिसमें अयोध्या से 83, आजमगढ़ से 251, गाजीपुर से 331, सुल्तानपुर से 99 रिक्रूट शामिल हैं। नौ माह के प्रशिक्षण के बाद यह रिक्रूट जिले को मिल जाएंगे। जबकि विभिन्...