संतकबीरनगर, सितम्बर 16 -- संतकबीरनगर। एडीजी मुथा अशोक जैन के निर्देशन में हार्ट फुलनेस संस्था की ओर से रिक्रूट आरक्षियों को ध्यान का आधारभूत प्रशिक्षण कराया गया। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि यह प्रशिक्षण 13 सितंबर से 15 सितंबर तक चला है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक संतुलन बनाने के लिए विभिन्न योग, ध्यान एवं व्यक्तित्व विकास संबंधी अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षकों द्वारा बताया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को तनावमुक्त वातावरण में कार्य करने, आत्मविश्वास बढ़ाने एवं समाज सेवा के दायित्वों का निर्वहन करने में सहायक सिद्ध होगा। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक रामबली यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...