संतकबीरनगर, जून 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम थाने की ओर से शुक्रवार की शाम को रिक्रूटों को साइबर क्राइम के संबंध में प्रशिक्षित किया। एसओ साइबर क्राइम थाना आलोक सोनी प्रशिक्षु आरक्षियों को डिजिटल अरेस्ट के संबंध में जानकारी दी। बताया कि यह एक ऑनलाइन धोखाधड़ी है, जिसमें साइबर अपराधी खुद को पुलिस, सीबीआई, ईडी, जज, कस्टम, इनकम टैक्स या किसी सरकारी अधिकारी के रुप में वीडियो कॉल या अन्य डिजिटल माध्यमों से आपको डराते हैं। डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए किसी भी प्रकार का ओटीपी, बैंक डिटेल या पर्सनल जानकारी साझा न करें। साथ ही अगर कोई व्यक्ति वॉयस क्लोनिंग एआई वॉयस स्कैम, फिशिंग, डेटिंग एप से सतर्क, क्यू आर कोड स्कैम, एटीएम बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन ट्रेनिग स्कैम, फर्जी मुनाफा का झांसा , फर्जी फेसबुक आईडी, न्यूड वीडि...