प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शासन के निर्देश पर विलय के बाद रिक्त हुए परिषदीय स्कूलों के भवन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हस्तांतरित करने की कवायद तेज कर दी गई है। भवन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाएंगे। हस्तांतरण के लिए रिक्त भवनों की सूची शासन को भेजकर बेसिक शिक्षा विभाग ने अनुमति मांगी है। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले के करीब 200 परिषदीय स्कूलों का विलय किया गया है। विभाग की इस पहल से विलय किए गए परिषदीय स्कूलों के बच्चे और शिक्षक नजदीकी स्कूलों में चले गए हैं। इससे इन स्कूलों के भवन रिक्त हो गए हैं। रिक्त भवनों का उपयोग करने के लिए शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को ह...