बलिया, अगस्त 7 -- बलिया। टीडी कॉलेज में स्ववित्तपोषित योजना के तहत शिक्षण सत्र 2025-26 में एमकाम, एमएससी (एजी), मृदा विज्ञान, एमए भूगोल, एमएससी (जीव विज्ञान ), एमएससी (रसायन विज्ञान), एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमए (शिक्षा शास्त्र), एमए (रक्षा अध्ययन), एमए (संस्कृत) एवं एमएससी (गणित) विषय में सीटें रिक्त हैं। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. दयालानंद राय ने इच्छुक विद्यार्थियों को कॉलेज के वेबसाइट पर 10 अगस्त तक रजिस्टेशन कर प्रवेश लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...