कुशीनगर, अगस्त 12 -- कुशीनगर। आलोक कुमार मौर्य प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर ने बताया कि राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025 के तृतीय चरण चयन सूची से पिछले 07 अगस्त तक प्रवेश की कार्रवाई के बाद रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान के अभ्यर्थियों से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि तृतीय चरण प्रवेश के बाद अवशेष सीटों की सूचना जनपदवार, संस्थानवार, व्यवसायवार व पाठ्यक्रमवार परिषद की वेबसाइट www.scvtup.in घर अथवा जनपद के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। अभ्यर्...