आजमगढ़, फरवरी 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तिथि की घोषणा कर दी गयी है। उप चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों में सरगर्मियां बढ़ गयी है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मंगलवार को उप चुनाव के लिए अधीसूचना जारी की जायेगी। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के तहत जिले के रिक्त पांच ग्राम प्रधान, नौ क्षेत्र पंचायत सदस्य और 114 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उप चुनाव होना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के तिथि की घोषणा सोमवार को कर दी। उपचुनाव के तिथि की घोषणा होते ही चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों में सरगर्मियां बढ़ गयी है। पंच स्थानीय सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजा राम वर्मा ने कहा कि उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सोमव...